Complicated

Trying to fix all the cracks that broke my life for years, but I wasn’t losing the game at all. I wish I could remember all of them. I wish I could remember all the pain that people gave. Can’t say much of anything. Life was always about fixing things and maintaining feelings and people, rather than living them. Collecting all the ashes of mine, wondering how good I failed in myself, bursting the fears, all I am still trying to fix what real living is exactly?

I wish I could bring all of them back who got away so easily and tell them I was not so wrong. My sored eyes witnessed the tattoo on my heart struggling to prove the world beyond all doubts. Undoubtedly, all this money can’t buy me a time machine. So I decided to further try to live. I still owe some critics. Breathe, darling, you survived before and you will do it again. Acknowledging the pain should be acceptable. I am trying the same. I was silenced until my soul started screaming. I have now accepted that people will live in my life for phases and successfully, I have to eliminate them. Reason? Will you hamper your mental peace for temporary smiles and happiness? I guess no! I am more of a burn than beautiful colors you think of. You have no choice to think because I don’t give you the one. I think I never tried to swim in myself and explore my own home. Actually, I was making a home in other’s expectations and other’s happiness. Strength, forgiveness, and peace are the real me. You all brutally gave me tears, and, I still swallowed the hurt. Losing love and friends has become so easy, as the meaning of them has been vanished. You all disturbed not even my peace, but my darkness. I am still living with disturbed darkness. I know one day, I will hear you all knocking on my door of dreams or home, to let your apology in [that almost died when you did wrong(s)]. It took a while to convince my heart that I need to find real peace. Where? Still an unanswered question it is. I am making efforts to resolve this complicated life that once seemed uncomplicated. I always tried to hide my pain so as to reduce someone else pain. I know the warrior inside me is still alive to erase all doubts from my heart. Just because it took me years to realize it, doesn’t mean it carries less value.

Now it has become so hard for me to invest in a person(s), because the bravest will not let her heart pulled by anyone else in sake of their belief. Whoever is reading this today or years later, I know you’ll feel heavy and you are supposed to feel it now. Every ounce of me has never ever done so wrong with you all that could ever give you 1000 tears. Did I? NO. Despite the circumstances, I will blame you all for making me write this. I am blowing memories everywhere, as no option is left to delete. Beautifully, we’ll have to live with it.

I will make sure that I will not be defined ever by my pain, but just the smile I showed to world and as I am still showing up 🙂

Take Care!

The Truth

We objectify things and situations just like mirror does. Mirror never examines the emotions and so as we. Creating a sense of misunderstanding is a habitual human behaviour but the least we can do is to avoid the negatives. Love and intution is the most powerful weapon to fight against any problem but not when it is impure. We always forget that love begins and end within ourselves because we are the one who consents to enter the love in your souls. How hard the problem is, We shall always unearth these hardships through the smiles. We mistake ourselves by making another soul the reason of everything happening to us but the veraciousness is something else. It feels terrible when you enquire your own soul to check the purity, No body goes through more shit than a person with good heart. Sometimes you are the purest rude person they will ever find. So it is okay to be emotionally unavailable. It is okay even if your prayers are weaken. It is okay even if you don’t feel good. It is okay to hide your feeling for sake of your own happiness. It is okay to believe that you are good enough for yourself.

person-s-hand-3162828

क्या अब सुधर पाओगे?

छुआ जो बदन तूने उसका यूँ अग्नि भी तुझे देख कांप उठी। डर का कहर उसके मन, दिमाग, और पूरे बदन में रेंगता हुआ उसके दिल तक जा पहुंचा। डर कर, डगमगा कर और रेंगते हुए खुद से ही हार मानली उसने। बेचारी हवाएं भी हाथ जोड़ कर मांगने लगी माफी, पर उसका भी क्या कसूर जब इंसान खड़ा उल्लू बनकर स्वयं नाटक देखे। खून के आसुंओ की लपटें ज़िन्दगी की सभी मुस्कानों पर दाग लगा बैठी, न जाने क्यों आज भी अपनी खुशियों के ज़िम्मेवार दूसरा ही बन जाता है। अच्छे बुरे दोरों से गुजरती है जिंदगी, पर ये ना सोचा था कलंक ही बन जाएगी ये ज़िन्दगी। कसूरवार किसे ठहराया जाए भला? कसूर तब तय किया जाता है जब कसूर कुबूल करने वाला भी कोई हो। यहां तो हम सब ही कसूरवार है।
वो जो उसे हँसा न पाया,
वो जो उसके लिए लड़ न पाया,
वो जिसने उसे ही गलत बताया,
वो जो साथ खड़े होकर भी साथ न निभा पाया,
वो जो उसके खून के आसूँ पोंछ न पाया,
वो जो उसके दिल का हाल न बांट पाया,
वो जो मदद न कर पाया,
वो जो सुन कर भी उसे अनसुना कर पाया,
वो जो उसके सिर पर हाथ रख कर उसे लड़ने का साहस न दे पाया,
वो जो अपनी ही ज़िंदगी में मग्न होकर उसकी जिंदगी न सवार पाया,
वो जो साथ न होने की माफी तक न मांग पाया,
वो जो साथ निभाने के वादे करते हैं, उसके दिल का दर्द समझ तक न पाया
वो हर इंसान जिम्मेवार है।
हां। वो हर इंसान जिम्मेवार है ।
अब क्या आसूँ पोछोगे उसके क्योंकि इंसान तो क्या, अब तो आईना भी हर बार सामने जाने पर रुला देता होगा।
बुरा लगा हो तो माफी न मांगूगी, पर कठोर सत्य सत्य ही रहेगा। पूंछना उस से जाकर हाल कैसा है दिल का? पर तुम उस के भी लायक न हो क्योंकि असली दानव तो तुम खुद हो।
हां तुम ही ज़िम्मेवार हो ।
हां तुम ही जिम्मेवार हो ।
images-1

दोष

कितनी बेचैन है ये ज़िन्दगी भी हमारे मन की तरह, कभी खुद हँसाती है तो कभी मुँह मोड़ लेती है। न जाने क्यों ज़िन्दगी की महफिलों का रातों से क्या नाता है, रात गहरी हो तो वह भी खुद गहरी हो जाती है। रातों की करवटों से हम सब परेशान हैं पर हम स्वयं भूल जाते हैं कि आज की नींद इन्ही की बदौलत है। खुद से लड़कर, वपस आह भरकर और खुद के आसूँ पोंछना और कौन सीखा सकता है भला। रातों में फूलों की महक ढूंढने निकलोगे तो बगीचों में ही गुम हो जाओगे। यहां से यह प्रतीत होता है कि कर्म करने से नहीं बल्कि निभाने से होते हैं, जिस प्रकार हम दोष ढूंढने निकलते हैं, ढूंढते ढूंढते मिला न दोषी क्योंकि पाया दोषी खुद को ही। उसी प्रकार यदि हम पहले ही खुद के दोष कर्म को स्वीकार कर लें तो दोषी ढूंढने में समय बरबाद न होगा। आपका मन ही आपका हालातों से लड़ने का शिकार होना चाहिए न कि दिल, बिगड़े जो मन फिर वह दिल की भी न सुने। तात्पर्य है कि खुद को संभालने की शक्ति आपके अंदर ही है बस खोज सही होनी चाहिए, दूसरे तो बस उसी खोज की राह को भटकाने आते हैं।

download7987960083305798189.jpeg

तुम्हारा कुछ मैं

अक्सर लोग करते हैं चर्चे तुम्हारे नाम के मुझसे लेकिन आज बारी है मेरी। कहते कहते समझ न सकी मैं तेरे इशारे, पर जान पायी की ज्यादा कहने से शायद अब भी कुछ बाकी है तेरे अंदर
जाना मैंने की कदर न कर कर बोहोत कदर की थी मैंने, मानो जैसे दूरियों को ही अपना बना लिया मैंने ।
कुछ न कहकर शायद हर अनकहीं बात में तुझको ही पाया, आंखों में नमी लिये हज़ार रास्ते गुज़री मैं सोचा शायद आसूं ही गिर जाएं, फिर याद आया शायद कुछ नाता है तेरा मेरी नमी से भी।
महँगी तो हर चीज़ है, मुझे तो प्यार भी सस्ता चाहिए, साथ है तेरी रूह तो मुझे तो ज़ख़्म भी उभरे चाहिए ।
माना हमने पुकारा नहीं, तू नहीं तो क्या हुआ तेरे नाम की हँसी ही बिन पुकारे आ बैठी
पूछा मैंने आज मुझी से, कि पता बता तेरे घर का, पर रास्ता ढूंढते ढूंढते खुद में खुद से ज्यादा तुझको ही पा लिया जैसे।
हज़ारों गम होने के बावजूद तू ही क्यों गम मिटाने का तरीका लगता हैशायद एहसास होकर भी न हो एहसास तुम्हें की बेवजह भी वजह तू ही लगता है ।
जी भर के ताक लो तुम ये रूप मेरा अब इस ज़िन्दगी की राह में, क्या पता मेरे जैसा बेज़ुबान कभी कहीं और न मिल पाए
खामोशी को चुना है अब बाकी के सफर के लिए
अब अल्फाज़ो को जाया रखना मुझे अच्छा नहीं लगता।
खड़े तो तुम भी वहीं हो और हम भी पास में है,
बस करीबी सिर्फ इतनी है कि कमज़ोर नहीं बनाने देती इस सफर को।
ख्वाइशों का क्या है हर मौसम की हवाओं में है
वरना हवा तो हर घर का पंखा भी देता है
क्या करें हम वहीं मिले जहां कोई न आ सका,
शायद उस दिन भी खुदी से ही बातें करने की आदत डाली थी।
तुम्हारा कुछ तुम, मेरा कुछ मैं और हमारा कुछ हम, शायद हम वहीं छोड़ आये🙏💟

वो रातें

अक्सर लम्हों में बीते दिन कभी एहसास नहीं दिलाते की कभी कभी लम्हों को जोड़ कर बन्द रखने में ही भलाई है। जितना ज्यादा हम किसी भी वस्तु या प्राणी के लिए इछुक हो जाते हैं उतना ही हम अपना नियंत्रण खोते जाते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं कि आप भावनाओं और इच्छाओं को खुद में ही समेट कर रखते हैं। रात का अंधेरा आजकल सुकून देता है पर डराता नहीं है, शायद हमें अब दिन के विभिन्न रंगों को देखने की आदत काम हो गयी है। हां, आदत सी हो चली है बेरुखी से जीने की, तो अब खुशी नज़र भी आये तो शक सा होता है। कोई बात नहीं, हम तो बेरुखी में भी अच्छाई ढूंढते हैं। कोशिश ना कर खुद को लुभाने की दूसरों को सहारा बना कर, क्या पता अगले दिन वो किराया मांगने आ जाएं? क्या पता ज़माने का, जो एक पल साथ निभाने आते हैं दूसरे पल खुद साथ मांगते हैं। सुना तो होगा आपने भी जब कुछ दिया ही नहीं तो मिलेगा क्या?

अब ख्वाबों को देखने से डरने लगती हूँ, चलो बस आलमों को ही पलकों पर बैठने देती हूँ। नहीं करूंगी वादा खुद से बिछड़ने का क्योंकि मुझे खुद को मनाना नहीं आता। वहीं ख्वाबों की साजिशों को लिए चल दी मैं वफाओं की गली, जहां न सपने जुड़ने की खुशी और न उम्मीद टूटने का डर। आज फिर मन में उलझनें सुलझाते सुलझाते सो गए हैं हम।

आशा है

पैदाइश पर हँसते हँसते रोई थी माँ, गुनगुनाने की धुन से सोया करती थी मैं,
ख़्वाब सजाया काश ऐसे ही तू गले से लगाये माँ, और ख़ुशी से जीने की नुमाइश करती थी मैं ।
जैसे हर दिन सूरज चाँद को विदा कहता, मैं भी सोई हर रात कष्टों को कहकर अलविदा,
तन पर वस्त्र ढके तो तो दिया नाम ‘सुशील’, कई सपनों ने खुदकुशी कर किया विदा।
हँसते हुए चेहरों में ढूंढा करती थी वो साथ, सागर की गहराइयों ने न जाने दिया मछली को उस पार,
समाज आख़िर क्यों जंजीरों से जकड़ता है, वास्तविकता में, न उसके हाथ और न ही वो परवरदिगार ।
आज भी सही को गलत के नज़रिये से बदल कर, कर सकते हो दिमाग कठोर पर दिल नहीं,
इसी मनमर्ज़ी से हाज़रो की भावनाएँ उन बारिशो में आसूं बन कर बहीं।
मिट्टी का दलदल बनाये अपने हृदय को कब तक दिलासा दिए फिरोगे,
उन हँसी का अधिकार कब तक उनसे छीनोगे ।
करे जो भेदभाव आज भी मनुष्यों में, मानना पड़ेगा जीये हो तुम भी बिन सांस इस धरती पे,
तुम क्या बताओगे ये ज़माने के कहानियां, जहाँ प्रेम को रामगो से बांट कर सजाया जाता है सूली पे ।
मन बांवरे। आया तो अकेला था, पर जाना करोड़ो का दिल जीत के,
आ बदल दे ये ज़िन्दगानियां ! जहां बिकते हैं लोगपैसों की रद्दियों में ।
गलत होकर भी आंख न झुकाना, सही को गलत साबित करना ही सीखाया है इन्होंने ।
वक़्त की डोर इतनी भी नाज़ुक नहीं, जो जीत कर भी हरा न सके, पवित्र को बनाया है दरिंदा जिन्होंने ❣️

वह क्रूर मन

दूसरों से क्या लेगा बदला, जो तू आज तक खुद न बदल पाया,
क्या उम्मीदें करेगा जो तू स्वयं उम्मीद की सीढ़ी न चढ़ पाया।
कहावतें तो अक्सर तूने खूब सुनी होंगी, पर तू आज तक अपने कान न खोल पाया,
मन्दिर-मस्जिद पर किसे ढूंढता फिर रहा है तू, जो तू आज तक खुद में खुदा न ढूंढ़ पाया ।
अपने घावों को छिपाना सीख कर दूसरों के पिछले घावों को मत जला,
अंतर्मन को उझाड़ कर दूसरों पर उंगली उठानी है तेरी कला,
छिपते छिपाते काटे तो होंगे तूने कई साल,
अपने दर्द को उभारते हुए जलन की तू खुद देगा अपनी मिसाल ।

उनके भोलेपन पर हंस कर उछाले होंगे तूने कई उपहास ।
ऐसी क्रूरता की मिसाल का कभी न होगा तुझे आभास ।
कैसे अभिमान हैं तेरे जो उम्र से मापे जाते हैं ।
समझ न आया हमें कैसे बच्चे उचाइयां छू जाते हैं?
खुशियों के ख़ज़ाने में अपना ठिकाना मत ढूंढ़,
बारिश भी पानी की ही बौछार है उसमें सागर मत ढूंढ़ ।
बह जा बस उन मुस्कानों में जो तूने हैं कमाई,
चलता जा बस सांसें थामे और जीत ले अपने असूलों की गहराई

I am weak

Although I am the strongest with a rare smile.
I am weak where you stop fueling my inner conscience.
Iam weak where every possibility of hope is gone.
I am weak when my eyes are tired of smiling the real.
I am weak when every thunder is silent after the grave provocations.
I am weak when my hands starts shivering because my heart is paining.
I am weak when my ego is always shut down just to feel I am always ignored.
I am weak when all of my words for you become more or less important.
I am weak when I am not alive in the joy.
I am weak when My emotions are not fake.
I am weak when my hopeless hopes does not come back.
I am weak because I have soft heart in this cruel world.
I am weak because my purest heart sometimes become heartless.
I m weak because I wish to forgive the sinners and move on from it.
I am weak where close to the heart, the feeling no more resides.

Yes, I choose to be weak